Bulandshahr: 7 farmers were

बुलंदशहर : मंदबुद्धि युवक ने 7 किसानों को फावड़े से काटा,उपचार के दौरान 2 की मौत

Crime National

UP ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : यूपी के बुलंदशहर जिले में आज सुबह दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां के खानपुर थाना इलाके के माजरा परवाना गांव में बलवीर सिंह नाम के एक युवक ने फावड़े से किसानों पर हमला कर दिया। युवक मंदबुद्धि है। मंदबुद्धि युवक ने फावड़े से 5 किसानों को काटा दिया. वहीं, वो आते-जाते राहगीरों को भी निशाना बना रहा है. हमले में जख्मी दो किसानों की उपचार के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान किसान खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक मंदबुद्धि युवक वहां फावड़े के साथ पहुंचा और उनपर हमला कर दिया. इस घटना में पांच महिला समेत कुल पांच किसान जख्मी हो गए, इसमें एक महिला समेत दो की मौके पर ही मौत (Farmer Murder bulandshahr) हो गई। वहीं तीन किसानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची :
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम गांव पहुंची और आरोपी को बड़ी मुश्किल से काबू किया जा सका। ग्रामीणों के मुताबिक घटना में और लोग भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मंदबुद्धि युवक घर से ही फावड़ा लेकर निकला था और रास्ते में जो भी मिला, उसे अपना शिकार बनाया। इस मामले में पुलिस किसी भी रंजिश से इनकार कर रही है। पुलिस के मुताबिक बलवीर सिंह हमले के बाद मौके से भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाया और गिरफ्तार किया। पकड़े जाते वक्त भी आरोपी ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। उसके कपड़े खून से तर थे। घटना के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस की कई टीमें गांव में तैनात कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *