
चुराए मोटरसाईकिल पर सवार होकर ही दोनो चोर आए दूसरा मोटरसाईकिल चुराने
वीरवार की शाम कमल चौंक के नजदीक व केयरवैल अस्पताल के बाहर हुई दोनो वारदाते
जगराओं,(दिनेश शर्मा) : थाना सिटी में फोटो सैशन करवा रहे पुलिस कर्मीयो की हालत उस समय काफी पतली हो गई जब एक के बाद एक दो मोटरसाईकिल चोरी की शिकायते थाने में पहुंची।सिटी पुलिस के कर्मचारी अभी गिरप्तार किए गए । चोर और उससे बरामद चोरी के चार मोटरसाईकिल को लेकर आगे से शहर में वारदातो पर अंकुश लगने को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे थे कि भरी आबादी वाले इलाको में हुई चोरी की दो वारदातो नें पुलिस के दावो की हवा निकाल दी।
खास बात ये रही कि खाली हाथ शहर में पहुंचे दो नौजवानो नें पहले तो रायकोट रोड पर केयरवैल अस्पताल के बाहर से मोटरसाईकिल चोरी किया और उसी चोरी के मोटरसाईकिल पर शहर में घूमते हुए आधे घंटे बाद कमल चौंक के पास एक और मोटरसाईकिल चुरा लिया। चोरो की और से की गई दूसरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई पंरतु जब शिकायतकर्ता चोरो के मोटरसाईकिल का नंबर लेकर थाने पहुंचे तो उन्हे वहा पहले से उस नंबर के मोटरसाईकिल के मालिक मिले जो खुद चोरी की रिर्पोट लिखाने थाने पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक पुलिस नें वीरवार को झोरडा के रहने वाले गुरदीप सिंह पुत्र बारा सिंह को अखाडा नहर पर नाकाबंदी दौरान गिरप्तार करके उससे चोरी के चार मोटरासाईकिल बरामद किए थे। पुलिस अभी प्रैस वार्ता के लिए तस्वीरें खिचंवा रही थी कि बलवीर सिंह निवासी जगराओं थाना सिटी पहुंचे जिन्होने बताया कि उनका भतीजा कमल छाबडा सिलक स्टोर नजदीक कमल चौंक पर नौकरी करता है और आज दुकान बंद होने के बाद बाहर आकर उसने अपना मोटरसाईकिल देखा तो वो वहा से चोरी मिला।
बलवीर सिंह नें बताया कि चोरो नें उसके भतीजे का बजाज कंपनी का पलटीना नंबर पीबी 10 डीएफ 5092 मोटरसाईकिल चुराया है और दोनो चोर जिस मोटरसाईकिल पर आए थे उनका नंबर भी सीसीटीवी कैमरो मे कैद हुआ है जो पीबी 10 इवी 9675 है।पुलिस अभी इस शिकायत को लिख ही रही थी कि 9675 मोटरसाईकिल का मालिक थाना सिटी पहुंचा जिसनें बताया कि उसका नाम स्वर्णजीत सिंह है उनके पिता कैयरवैल अस्पताल में उपचारधीन है।स्नर्णजीत सिंह नें बताया कि वीरवार की शाम को जब वो अस्पताल के बाहर आया तो उसका मोटरसाईकिल वहा से चोरी हो चुका था।
क्या कहते है एसएचओ सिटी — एसएचओ सिटी गगनप्रीत सिंह नें कहा कि पुलिस नें गुरदीप सिंह को गिरफ्तार करके उससे चोरी के चार मोटरसाईकिल बरामद किए है।उ्नहोने कहा कि पुलिस को चोरी हुए दो मोटरसाईकिलो की शिकायते मिल गई है।एसएचओ के मुताबिक बाईक चुराने वाले चोर जल्द ही पुलिस की गिरप्त में होगें।