Amazing hobby:

अजब गजब का शौक : मोटरसाइकिल पर लगवा दिए 48 हार्न

Crime Punjab

पंजाब (पंजाब 365 न्यूज़ ) : आजकल की हमारी जनरेशन सोशल मीडिया पर छाने के लिए कोई भी हद पार कर सकती है। अगर आपको कहीं पर 48, हॉर्न वाला मोटरसाइकिल दिख जाये तो ये अचम्भे बाली बात नहीं है। जी हाँ ये कारनामा पंजाब के एक युवक ने सोशल मीडिया पर छाने के लिए किया है। इस युवक ने एक नहीं दो नहीं पुरे 48, हॉर्न आने मोटरसाइकिल पर लगवा लिए ताकि इंटनेट पर वो छा जाये। बंगा के गांव हप्पोवाल के रहने वाले एक युवक ने सोशल साइट पर अपने फालोअर्स बढ़ाने के लिए अपने मोटरसाइकिल पर 48 हार्न लगाए और इसको चलाते हुए की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर करने लगा, ताकि इंटरनेट मीडिया पर उसको अधिक से अधिक लाइकस मिलें व फालोअर्स भी बढ़ें।

लेकिन जब पुलिस को इसकी खबर लगी तो पुलिस ने मोटरसाइकिल को बाउंड कर लिया। ये खबर पंजाब के बंगा की है वहां युवक ने तो हद ही कर दी। युवक ने अपनी मोटरसाइकिल पर 48 हार्न लगवा दिए। इसके बाद वह मोटरसाइकिल चलाते वक्त अपनी वीडियो बनवाता और फिर उसे इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करता। उसके लाइक्स व फालोअर्स बढ़े या नहीं यह तो पता नहीं, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल पुलिस ने जरूर जब्त कर ली।


गांव के किसी व्यक्ति ने इनकी हॉर्न की आवाज़ से तंग आकर उसकी शिकायत पुलिस में कर दी और पुलिस ने उसका मोटरसाइकिल जब्त कर लिया। पुलिस ने युवक की मोटरसाइकिल को जब्त कर उसके 5 चालान कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *