After reaching Jalandhar from Hoshiarpur,

होशियारपुर से जालंधर पहुंच कर नशे में धुत्त व्यक्ति ने जमकर की हवाई फायरिंग

Crime Latest Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : जान है तो जहांन है ,लेकिन लोग अब इन बातों को मानते कहाँ है। इतना जमकर नशा करते है की कोई होश हवास ही नहीं रहता है की कहाँ से कहाँ पहुंच गए हैं। इतना भी नशे में धुत्त क्या होना की इंसान को पता ही न हो की वो एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा कैसे है। ऐसा ही एक मामला भोगपुर में देखने को मिला यहां नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने जमकर फायरिंग की लेकिन जब उसे अरेस्ट क्या गए तो उसे याद ही नहीं की वो वहां कैसे पहुंचा है। भोगपुर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने रात जमकर हवाई फायरिंग करके दहशत फैला दी। गोलियां चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो उसकी बातें सुनकर सब हैरान रह गए। पुलिस को पता चला कि युवक होशियारपुर पुराना बाजार वार्ड नंबर 11 का रहने वाला विवेक सयाल है। घटना के समय विवेक शराब के नशे में धुत था। उसे यह भी नहीं पता था कि वह होशियारपुर से जालंधर कैसे पहुंचा।

भोगपुर थाना के एसआइ प्रेमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जीटी रोड के बादशाह ढाबे पर एक व्यक्ति पिस्टल से हवाई फायरिंग कर रहा है। किसी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि लोगों में हड़कंप मचा हुआ था। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। फिर, उसकी लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में लेते हुए उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपित का असलहा लाइसेंस कैंसिल करने के लिए रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। उसके बाद आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा।
खेतीबाड़ी करता है आरोपी :
उन्होंने बताया कि आरोपी विवेक खेतीबाड़ी का काम करता है। उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। उसे यह भी पता नहीं चला कि वह होशियारपुर से जालंधर इस ढाबे में कैसे पहुंचा। यहां तक कि पकड़े जाने के 24 घंटे बीतने के बाद भी उसका नशा नहीं उतरा है। फिलहाल उसे अदालत में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *