After Himachal, Haryana

हिमाचल , हरयाणा के बाद अब पंजाब के CM को मिली अब ये धमकी

Crime Punjab

चंडीगढ़ (पंजाब 365 न्यूज़ ) : जैसे जैसे 15, अगस्त नज़दीक आ रहा है और उसकी तैयारियां जोरो पर है वैसे वैसे पहले हिमाचल ,फिर हरयाणा अब पंजाब के CM, को तिरंगा ध्वज न फहराने की धमकी दी गयी है। सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को धमकी दी है कि अगर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया तो वह अपनी राजनीतिक मौत के जिम्मेदार खुद होंगे। पन्नू के एक टेलीफोनिक मैसेज में कहा कि हमारे किसान मर रहे हैं। ऐसे में ध्वजारोहण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें, इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी इस तरह की धमकियांं दी जा चुकी हैं। हरियाणा में मनोहर लाल को धमकी देने संबंधी अलग-अलग विदेशी नंबरों से लोगों के पास कॉल आई थीं। मामले में सरकार ने जांच के आदेश भी दिए हैं। इसके बाद अब पंजाब में भी इस तरह की धमकियां दी जा रही हैं।


आडियो में कहा गया है कि जब पंजाब स्वतंत्र होगा तो हरियाणा उसका हिस्सा होगा। यही नहीं आडियो में पन्नू ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समर्थन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में हिंसा की भी चेतावनी दी गई है। हरियाणा सरकार को किसानों एवं सिखों का विरोधी बताया गया है। हरियाणा में इन विदेशी नंबरों से फोन आ रहे हैं।

वहीं, पंजाब, हरियाणा व हिमाचल में आ रहे धमकी भरे फोनों के बाद सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस व सुरक्षा बल अतिरिक्त चौकसी बरत रहे हैं। संदिग्ध लोगों पर निगाह रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *