47 pai. Heroin, 7 p. Opium, 44 rounds 0.30 caliber,

47 पै. हेरोइन, 7 पै. अफीम, 44 राउंड 0.30 कैलिबर, और AK 47 की 4 मैगजीन जानिए कहाँ किये जब्त

Crime Latest National

गुरदासपुर ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : पाकिस्तान जितनी बार मर्जी मुँह की खा ले लेकिन वो भारत पर हमला करने से बाज़ नहीं आएगा। हर बार की तरह उसने सुबह सुबह फिर ऐसी हरकत कर ही दी जिसके लिए उसे हर बार शर्मिंदा होना पड़ता है। लेकिन कुछ भी हो जाये सीमा पर बैठे हमारे जवान मुँह तोड़ जबाब देने में पाकिस्तान को सक्षम है। एक बार फिर BSF ने पाकिस्तान तस्करों की कोशिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्‍तान बॉर्डर पर डेरा बाबा नानक के चंदू वडाला पोस्ट के पास नशा तस्करों व बीएसएफ जवानों में आज तड़के मुठभेड़ हुुई। इस घटना BSF का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। बताया जाता है कि तड़के सीमा पर हलचल देखकर वहां तैनात BSF जवानोंं ने जांच शुरू कर और भारत की सीमा में घुस रहे लोगों को रुकने को कहा। इस पर घुसपैठियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद काफी देर दोनोंं पक्षाें में मुठभेड़ हुई। इसके बाद सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। घटनास्‍थल से 49 किलो हेरेाइन और कई पिस्‍तौल व कारतूस बरामद हुए हैं।


जानिए क्या क्या मिला सेना को :
बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि मौके पर सर्च के दौरान बीएसएफ को 47 पैकेट हेरोइन बरामद हुई जिनका वजह करीब 47 किलो से ज्यादा होगा। इसी के साथ 7 पैकेट अफीम, 2 पिस्तौल (एक इटालियन मेड तथा एक चाइनीज मेड), एके 47 की 4 मैग्जीन तथा 74 राउंड, 44 राउंड .3 एमएम पिस्तौल तथा इटली मेड बरेटा पिस्तौल के 12 कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि जवान यादव की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है और उन्हें अमृतसर शिफ्ट कर दिया गया है। डीआईजी ने बताया कि घनी धुंध के चलते पाकिस्तानी तस्करों की इस घुसपैठ को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम किया है।


डीआइजी के मुताबिक यह बड़ा एनकाउंटर हुआ है। एक बीएसएफ के जवान गोली लगने से घाायल हो गया है और उसे इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया हैै। बता दें कि डेरा बाबा नानक में ही श्री करतारपुर कारिडाेर है। इस कारिडोर हो‍कर काफी संख्‍या में श्रद्धालु श्री करतारपुर गुरुद्वारा साहिब दर्शन करने जाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *