
Vaccine Update : आज इतने सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : आज वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे लोगों का इंतज़ार खत्म हो जायेगा। कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत वीरवार को कोविशील्ड नहीं लगाई गई, जबकि शाम को सेहत विभाग को 15 हजार नई डोज मिली है। जिला टीकाकरण अफसर डॉ. राकेश कुमार चोपड़ा का कहना है कि आई डोज शुक्रवार को सभी सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर भेज दिया जाएगा। कोविशिल्ड वेक्सीन लगवाने वालेे लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। वीरवार रात को कोविशिल्ड की 15 हजार डोज पहुंची है । हालांकि वीरवार को ज्यादातर सेंटरों में ताले लगे रहे। आठ सेंटरों व दिव्यागों के घर घर जाकर VACCINE लगाने का सिलसिला जारी रहा। गुरुवार को 1930 लोगों ने CO-VACCINE की वैक्सीन लगवाई। सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में बने सेंटर में ताला लगने की वजह से लोगों को बेरंग लौटना पड़ा।
सेहत विभाग की तरफ से सिविल अस्पताल समेत 15 सेंटरों पर वैक्सीनेशन की जाएगी। इसके अलावा प्रशासन की मोबाइल टीमें 39 जगहों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दोनों डोज लगाएंगी। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग अपना आधार कार्ड लेकर इन जगहों पर जाकर कोविड वैक्सीन की डोज ले सकते हैं।
आज इन सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन :
यहां लगेगी कोवैक्सीन :
क्लासिक स्वीट्स। (CO-VACCINE)
आरके वैष्णो ढाबा। (CO-VACCINE)
क्रिमिका फास्ट फूड। (CO-VACCINE)
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास, मकसूदां (CO-VACCINE)
जिला व ब्लाक स्तर पर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा
चिंतपुर्णी मंदिर, नजदीक माई हीरां गेट।
वार्ड नंबर 71, प्रीत खालसा का आफिस, मकसूदां।
मैजिक जिम, कालिया कालोनी।
थापरां बगीची, सोढल नगर।
भगवान श्री लक्ष्मी नारायण धाम, छोटी बारादरी।
वार्ड नंबर 16, भारत नगर।
गुरुद्वारा साहिब, बड़िंग।
सरकारी स्कूल, नजदीक कृष्ण मुरारी मंदिर।
निरंकारी भवन, डा. अंबेडकर नगर, नजदीक रेलवे क्रासिंग लद्धेवाली।
होम्योपैथी एवं फिजियो थेरेपी क्लीनिक, जगतपुरा, नजदीक दोमोरिया पुल।
शक्ति सदन, जालंधर।
गोयल अस्पताल, पटेल चौक के सामने।
श्री महावीर मंदिर, फगवाड़ा गेट।
प्रकाशवती सरस्वती विद्या मंदिर, केशव नगर, टीवी टावर रोड।
जंजघर बशीरपुरा।
शिव मंदिर, लाडोवाली रोड।
इंडियन आयल कारपोरेशन, सुच्ची पिंड।
मानव सहयोग सोसायटी, लाडोवाली रोड।
गुरुद्वारा छठी पातशाही, लम्मा पिंड।
स्वर्ण पार्क, नियर सलेमपुर मुसलमाना।
श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम, निजातम नगर।
चन्नप्रीत मेमोरियल चेरिटेबल अस्पताल, बस्ती गुजां।
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास, पठानकोट बाईपास।
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास, रहमानपुर।
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास, जमशेर।
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास, खांबरा।
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास, बइया मंडी चौक।
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास, जेल चौक।
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास, जालंधर छावनी।
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास, चौहकां।
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास, सफीपुर।
मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास, फोलड़ीवाल।
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास, रूरल।
राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास
घई अस्पताल, नियर रविदास चौक।