
जालंधर पहुंची वैक्सीन : आज इन सेंटरों पर लगेगी कोविशिल्ड की वैक्सीन
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : तीन दिन के इंतज़ार के बाद कल देर रात कोविशिल्ड की 17 हजार डोज़ जालंधर पहुंच गई। मंगलवार शाम को डोज पहुंचने के बाद आज यानी बुधवार को सिविल अस्पताल समेत सेहत विभाग के अन्य वैक्सीनेशन सेंटर खुला रहेगा। इसके अलावा प्रशासन की मोबाइल टीमें भी 36 जगहों पर कोविशील्ड का टीका लगाएंगे। जिले में अभी तक 9.31 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लग चुकी है। हालांकि अभी कोवैक्सीन का स्टॉक नहीं आया है। इस वजह से अभी लोगों को कोविशील्ड ही लगेगी।इससे पहले, मंगलवार को तीसरे दिन भी सेंटरों पर ताले लगे रहे और लोग मायूस होकर लौटे। सेहत विभाग की टीमों ने 250 के करीब लोगों को कोवेक्सीन की डोज लगाई।
प्रशासन की मोबाइल टीमें यहां लगाएंगी वैक्सीन
1. शिव बाड़ी मंदिर मखदूमपुरा
2.निरंकारी भवन, डॉक्टर अंबेडकर नगर नजदीक रेलवे क्रॉसिंग लद्देवाली
3.गुरुद्वारा सिंह सभा, प्रीत नगर लाडोवाली रोड नजदीक BSF चौक
4. सोशल वेलफेयर व विकास सोसायटी न्यू हरदयाल नगर वार्ड नंबर 6
5 .बल्ली माही स्वर्ण पार्क नजदीक सलेमपुर मुसलमाना रविदास धर्मशाला
6.भगत सिंह कॉलोनी, सनातन धर्म मंदिर
7.जालंधर नॉर्थ जोन प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन, बैंक कॉलोनी सलेमपुर मुसलमाना रोड बैकसाइड वेरका मिल्क प्लांट
8. श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, लक्की ऑयल कैरियर
9. NIRC SCF-53 अर्बन एस्टेट फेस वन
10. गुरुद्वारा सिंह सभा, मॉडल टाउन
11. फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन
12. ब्रैंडरथ रोड, ऑपोजिट नाज सिनेमा
13. एसडी कॉलेज, रेलवे रोड
14. स्माइल वेलफेयर सोसायटी हरनामदास पुरा
15. श्री गुरु सिंह सभा बस्ती दानिशमंदा बड़ा बाजार
16. HMV कॉलेज
17. शास्त्री मार्केट
18. देवी सहाय सतनाम धर्म स्कूल, नजदीक रेलवे क्रॉसिंग
19. लीडर वाल्व प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया
20. प्रोक्सिमा स्टील फोर्जिंग, B-14 फोकल प्वाइंट
21. स्त्री सत्संग भवन विक्रमपुरा
22. घई नगर, न्यू मॉडल हाउस
23. सेठी क्लीनिक, आबादपुरा
24. मधुबन कॉलोनी डिस्पेंसरी
25. APJ कॉलेज
26. छोटा बाजार सेखां मार्केट
27. राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, पठानकोट बाईपास
28. राधा स्वामी सत्संग ब्यास, मकसूदां
29. राधा स्वामी सत्संग ब्यास, भैया मंडी चौक
30. राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, जेल चौक
31. राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, जालंधर कैंट
32. राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, चौका
33. राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, सफीपुर
34 .राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेंटर फोलड़ीवाल