
बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन बनाने बाला बना ये पहला देश
कोरोना वैक्सीन (पंजाब 365 न्यूज़ ) :पूरी दुनिया में तवाही मचा चुके कोरोना वायरस पर तीसरी लहर को लेकर क्यूबा ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुरे अनुमान लगाए जा रहे है की सितम्बर में बच्चो की लहर भी आएगी जिसको लेकर सभी देश अभी तक सभी देश सहमे हुए थे। आपको बता दे की कोरोनाकाल में अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए क्यूबा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। क्यूबा दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां 2 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है।
यहां अब्दला और सोबराना नाम के 2 कोरोना टीके लगाए जा रहे हैं, दोनों ही क्यूबा ने खुद तैयार किए हैं। इनका बच्चों पर भी क्लिनिकल ट्रायल किया जा चुका है। WHO ने फिलहाल इन्हें मान्यता नहीं दी है। क्यूबा में 12 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन पहले ही शुरू किया जा चुका है।
देखना ये है की WHO- कब तक इस टीके तो मंज़ूरी देता है ताकि सभी देशो को एक आशा की किरण मिल जाए।