
जालंधर : सुधर रहे हैं कोरोना से हालात ,1 ने तोडा दम तो 24 घंटे में आये इतने केस
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : शहर में कोरोना से मामले तो अब कम आने लग पड़े है और राहत की बात ये भी है क अधिकत हॉस्पिटल में अब मरीज भी कम होने लग पड़े हैं। लेकिन जालंधर में कोरोना से मौत थम नहीं रही है। बुधवार काे फिर एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया। वहीं, इन 24 घंटों में 23 पॉजिटिव मरीज भी मिले। राहत की बात यह है कि अब अस्पतालों में मरीज तेजी से कम होने लगे हैं। जिले में 16 प्राइवेट अस्पतालों में बने कोविड केयर सेंटर खाली हो गए हैं। यहां कोई मरीज भर्ती नहीं रह गया है। सिविल अस्पताल में भी सिर्फ 9 मरीज भर्ती हैं। जिले में अब कुल एक्टिव केस 247 तक पहुंच गए हैं जबकि इनमें से 177 मरीज होम आइसोलेशन यानी घर पर इलाज करवा रहे हैं।
दूसरी तरफ बुधवार को शहर के टीकाकरण सेंटर्स पर सिर्फ 1200 लोगों को ही कोवैक्सीन की डोज लग सकी है। जिले में बुधवार को भी कोविशील्ड का स्टाॅक न होने के कारण इसकी डोज नहीं लगाई जा सकी।
जिला टीकाकरण अफसर डॉ. राकेश कुमार चोपड़ा का कहना है कि आने वाले दिनों में वैक्सीन आने की संभावना है। जुलाई के पहले हफ्ते में सेहत विभाग की तरफ से दोबारा मेगा कैंप शुरू किए जाएंगे। इनमें लोगों को कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगेगी।
वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में जल्द ही कोविशील्ड दी जाएगी, जिसे लोग प्रति डोज के हिसाब से पैसे देकर लगवा सकेंगे। जिला टीकाकरण अफसर का कहना है कि जैसे ही सेहत विभाग से कोविशील्ड आ जाएगी, लोगों को टीका लगाना शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं 24 घंटे में कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले 2808 लोगों के सैंपल लिए गए। पहले से लिए 2739 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। नए केसों में एक दूसरे जिले का है। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 30443 हो गई है। कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 6,61,843 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 6,32,004 सैंपल नेगेटिव, 2371 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 845 सैंपल इनवैलेड हैं और एक्टिव केसों की संख्या 140 है। जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 29,338 है। जिले में लेवल-2 के मरीजों के लिए उपलब्ध 290 बेडों में से 255 खाली व लेवल तीन के मरीजों के लिए उपलब्ध 35 बेडों में से 33 खाली हैं।