
गुप्त नवरात्रो के चलते शक्तिपीठों में भक्तो की लगी लम्बी -लम्बी कतारें, टूरिस्ट स्पॉट ने भी बढाई चिंता
हिमाचल (पंजाब 365 न्यूज़ ) : विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को रिमझिम बारिश की फुहारों के साथ आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्र का आगाज हुआ। पहले दिन करीब 18 हजार श्रद्धालुओं ने मां ज्वालाजी की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए। गुप्त नवरात्र 11 से 18 जुलाई तक चलेंगे।
17 जुलाई को मां ज्वाला का प्रकटोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में नवरात्र मां दुर्गा की साधना के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। नवरात्र के दौरान साधक विभिन्न तंत्र विद्याएं सीखने के लिए मां भगवती की विशेष पूजा करते हैं। तंत्र साधना आदि के लिए गुप्त नवरात्र बेहद विशेष माने जाते हैं। आषाढ़ और माघ मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली नवरात्र को गुप्त नवरात्र कहा जाता है।
बात करे चिंतपूर्णी माँ की तो वहां की हीड ने भी प्रशासन की आंखे खोल के रख दी है। लोग वेपरवाह होकर मास्क नीचे को कर के घूम रहे है। लोगो लो कोरोना का कोई खौफ नहीं ही शायद लोग कोरोना की दूसरी लहर भूल चुके है।
इसके साथ ही पुजारी वर्ग और विद्वान पंडितों को माता के जप-पाठ का विधिवत संकल्प भी दिलवाया गया। इस उपलक्ष्य पर लगातार आठ दिन पुजारी वर्ग लाखों की संख्या में विश्व कल्याण और वैश्विक महामारी कोरोना के नाश के लिए सामाजिक दूरी के नियम के तहत जप, पूजा और पाठ करेंगे। गुप्त नवरात्रों में मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री और दुर्गा सप्तशती तथा अन्य जप और पाठ किए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश देव भूमि होने के कारण लगातर बढ़ती लापरवाही से परेशान है।
कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। पर्यटकों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच एक बार फिर हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना पॉजिटिव के 63 नए मामले सामने आए है 349 मरीज ठीक हुए। आज हिमाचल प्रदेश में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई। सूबे में अब तक 3491 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है। सूबे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1247 हो गई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना से अब तक 203626 लोग संक्रमित हुए है।
जबकि बंदिशों के चलते ठप पडे़ पर्यटन कारोबार में सैलानियों की आमद के बाद पंख लग गए हैं। हिमाचल प्रदेश की सैरगाहों राजधानी शिमला के साथ डलहौजी, कसौली, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला व चंबा में लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। सैरगाहों में सैलानियों की आमद को देख कर पर्यटन कारोबारियों की ख़ुशी सातवे आसमान पर है। । वीकेंड टूरिज्म में इजाफा होने से पर्यटन कारोबारी आगामी दिनों के दौरान भी काफी संख्या में सैलानियों के हिमाचल रुख करने की उम्मीदें लगा रहे हैं। प्रदेश में वीकेंड सेलिब्रेशन के लिए शुक्रवार को ही सैलानियों की आमद शुरू हो गई थी। वीकेंड पर भी प्रदेश की सैरगाहों में भारी तादाद में सैलानी पहुंचे। रविवार को भी चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से काफी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे।,