Corona infected Parkash Singh Badal passed away:

कोरोना संक्रमित प्रकाश सिंह बादल का जाना दिगज्जो ने हाल : हालत पहले से बेहतर

Corona Update Latest Punjab

लुधियाना ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : हर दिन कोरोना के डराने बाले आंकड़े आ रहे है। लेकिन अभी तक भी लोग पूरी तरह से जागरूक नहीं हुए हैं। कोरोना की तीसरी लहर बेहद घातक सिद्ध हो सकती है। पंजाब में रोजाना कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चुनाव आयोग की तरफ से कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए चुनाव रैलियां या जनसभा करना प्रतिबंधित है, मगर फिर भी नेता ऐसा कर रहे हैं और इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। कोरोना गरीब हो या आमिर कुछ नहीं देखता यहाँ भी सावधानी घटी वहीँ कोरोना अपने पैर पसार लेता है। बात करे शिरोमणि अकाली दल की तो शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लुधियाना के DMC अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आपको बता दे की प्रकाश सिंह बादल पंजाब में 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। वह लाखों लोगों के अजीज हैं। इसलिए बीती देर शाम से ही लोग उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। कई सीनियर नेता DMC आए। मगर किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि उनकी सेहत के लिए लंबी और आसपास के गांवों में अरदास की जा रही है।प्रकाश सिंह बादल को अलग से आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और वहां पर किसी को जाने की अनुमति नहीं है। उनकी देखरेख के लिए नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर की एक टीम तैनात की गई है। DMC पहुंचे सुखबीर सिंह बादल भी उनसे नहीं मिल सके हैं, लेकिन अस्पताल से ही वीडियो कॉल करके उन्होंने उनका हाल चाल जाना।
पंजाब में विधानसभा चुनाव है और पूर्व सीएम को उनकी पार्टी एक बार फिर चुनाव लड़ाने की तैयारी में है। वह विधानसभा लंबी से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। पिछले कुछ दिनों से खुद गांव गांव जाकर प्रचार में लगे हुए थे। अब उनके बीमार पड़ने के बाद पार्टी के सीनियर नेता चिंतित हैं। उन्हें खांसी और जुकाम था। पूर्व सीएम के सलाहकार रह चुके और सीनियर अकाली नेता महेशइंद्र गरेवाल ने बताया कि बड़े बादल को पिछले 2-3 दिन से बुखार और खांसी थी। जिस कारण उन्हें रुटीन चेकअप के लिए दयानंद अस्पताल लाया गया था। यहां उनकी कोरोना रिपोर्ट चेक की गई तो पॉजिटिव थी। DMC अस्पताल के सीनियर डॉ. बिशव मोहन ने बताया कि पूर्व सीएम की पहली टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। RTPCR रिपोर्ट चेक के लिए भेजी हुई है। प्रकाश सिंह बादल का इलाज शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ्य होंगे।
PM,ने भी जाना हाल चाल :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। और जल्द ही उनके स्वास्थय होने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *