
थमने लगे कोरोना के केस , नहीं तोडा संक्रमित ने दम
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : देश और राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर अब कमज़ोर पड़ने लग पड़ी है। कोरोना के सासों में लगातार कमी भी आ रही है और लोग वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक हो रहे है। जालंधर में सोमवार कोरोना से बड़ी राहत का दिन रहा। दूसरी लहर में सबसे कम 3 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं, इस दौरान किसी संक्रमित की मौत भी नहीं हुई।
जिले में अब एक्टिव मरीजाें की गिनती 108 रह गई है। जिनमें से 90 मरीज घर पर यानी होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। वहीं, अस्पताल में जरूर मरीजों की गिनती 12 हो गई है। इन आंकड़ों से माना जा रहा है कि जिले में अब कोरोना की दूसरी लहर थम चुकी है। वहीं अब तक सबसे बड़ी चिंता हर रोज हो रही मौत से थी लेकिन अब मौतें भी थम गई हैं।